
गदरपुर । यीशु भक्त सत्संग सोसायटी और द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से ग्राम बलखेड़ा और बलखेड़ा नं. 2 मे स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के लोग और पूर्व ग्राम प्रधान बलविंदर और अमरीक सिंह,समाज सेवा ट्रस्ट के नवीन मसीह और यीशु भक्त सत्संग सोसाइटी और दी होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र सागर ने कहा कि हमारा स्वास्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम का यही उद्देश्य है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो, साथ ही किचन गार्डन पर भी चर्चा करते हुए बताया गया कि घर पर ही प्राकृतिक तरीके से बिना केमिकल और खाद के सब्जियां उगाई जाए तो हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते है उन्होंने कहा अपने स्वास्थ्य की रक्षा करना सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है फास्ट फूड और केमिकल वाले अनाज फल सब्जियों से हम परहेज रखें तो हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा । इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न सब्जियों के बीज बांटकर जागरूकता का संकल्प करवाया गया ।











