सैकड़ो लोगों द्वारा दी गई शुभकामनाएं
गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 6 के पूर्व सभासद मनोज गुंबर मिंटू पर विश्वास करके नगर पालिका के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में चयनित किया । वार्ड नंबर 6 से दो बार सभासद चुने गए मनोज गुंबर के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में भाजपा हाई कमान द्वारा चयनित किए जाने पर लगभग एक दर्जन अन्य दावेदारों में भी रोष पनप रहा है । वर्ष 2024 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मनोज गुंबर समाज सेवा कार्यों में भी अनवरत सेवा करते रहे हैं उनके द्वारा व्यापारिक, सामाजिक ,शैक्षिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संस्थाओं एवं संगठनों से जुड़े लोगों से भी अच्छे संबंध हैं उनके द्वारा अपने वार्ड में कई विकास कार्यों को करवाया गया व कई अन्य विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए गए । उनके पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में चयनित किए जाने पर सैंकड़ों लोगों ने उनक आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं । वही पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मनोज गुंबर ने भाजपा हाई कमान का आभार जताते हुए कहा कि उन पर भरोसा करके भाजपा हाई कमान द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है इसका वे। निष्ठा एवं तन मन से निर्वाह करेंगे और पार्टी सभासदों के पक्ष में भी चुनाव प्रचार में सहयोग करेंगे। वहीं चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय उनके द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा की मौजूदगी में हवन यज्ञ करवाया गया । जिसमें पंडित बाबूलाल शर्मा ने सर्वत्र सुख शांति के साथ भाजपा प्रत्याशी मनोज गुंबर की सफलता की कामना की।