गदरपुर । विगत रात्रि हल्द्वानी में अपनी ड्यूटी निभा रहे सुरक्षा बल, प्रशासन कर्मियों व नगर निगम के कर्मचारियों पर अचानक अराजक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की तथा सुरक्षा बलों के समर्थन में प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में गत रात्रि नैनीताल हाई कोर्ट के निर्णय का अनुपालन करते हुए नगर निगम की टीम प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा बलों के जवानों के साथ हल्द्वानी में वन भूलपुरा स्थित अवैध मदरसे व अन्य अतिक्रमण को हटाने गई थी।इस दौरान बड़ी संख्या में अराजक तत्वों ने निगम कर्मचारियों,पुलिसकर्मियों व प्रशासन कर्मियों पर चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया,सैकड़ो वाहनों को आग लगा दी गई तथा वनभूल पुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया गया।एकम सनातन इन अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करता है।इस मौके पर एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरके महाजन,हर चरण चन्ना,शंकर शर्मा,गोपाल कश्यप,कुंवर सिंह,राजकुमार नैय्यर,नेमपाल,अनिल कुमार, संदीप सिंह,अजय रावत आदि मौजूद थे ।








