Spread the love

हलद्वानी । पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की विलादत पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया शहर और ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में कुरान खानी मिलाद शरीफ का दौर भी चलता रहा सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी हलद्वानी में भी धूमधाम से मनाया गया जिसमें आका की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा,नारे तकबीर के नारों से गदरपुर गूंजता रहा जुलूस ए मोहम्मदी पर सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग 9 बजे तक रविवार साप्ताहिक बाजार के पास एकत्रित हुए और बड़े ही सौहार्द के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकला जगह-जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने स्टॉल लगाकर लोगों को फ्रूट,चाय,बिस्किट, शरबत,हलुवा आदि बांट कर सेवा करते नजर आए गदरपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में बुजुर्गों ने जुलूस से मोहम्मदी में शिरकत करते हुए आगे आगे चलते नजर आ रहे थे मदरसे के बच्चे के हाथ में इस्लामिक झंडे और तख्ती थी और सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाए जा रहे थे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चुपके चुपके पर मौजूद रही पूरे जुलूस में दो बच्चे आकर्षण का केंद्र बन रहा है बच्चों में भी उत्साह देखा गया।

You cannot copy content of this page