Spread the love


गदरपुर । 6 दिवसीय पियर एजुकेटर कार्यक्रम,जो कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में गतिमान है चौथे दिवस पर आज पियर एजुकेटर को सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में डॉ विकास सचान चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा हेतु सभी पियर एजुकेटर को यातायात के नियमों का पालन करना है, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट का हमेशा उपयोग करना है, प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग करना है,कभी भी ड्रिंक एंड ड्राइव को प्रोत्साहित नहीं करना है एवं ओवर स्पीड और ओवरटेकिंग दोनों से हमेशा बचना है पियर एजुकेटर से आग्रह किया गया इन चीजों को अपने समाज में अपने, किशोरावस्था के साथियों को एवं अपने घर के लोगों को भी बात करके जागरूक करें। कार्यक्रम के चौथे दिवस पर डॉ प्रशांत चौहान चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके द्वारा नशा मुक्त समाज एवं नशे के शारीरिक, सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव के बारे में व्यापक रूप से बताया गया । डॉ रेखा रानी महिला चिकित्सा अधिकारी आरबीएस के द्वारा प्रजनन ,एचआईवी एवं एड्स के बारे में जानकारियां दी गई। श्री जसवीर सिंह वरिष्ठ दृष्टिनिमितज्ञ द्वारा नेत्रदान महादान के संकल्प एवं इसके महत्व के बारे में पियर एजुकेटर को जानकारियां दी गई। श्रीमती राधा मिगलानी काउंसलर आरकेएसके द्वारा कार्यक्रम के 11 मॉडलों के बारे में चर्चा की गई। श्रीमती किरण जोशी फैमिली प्लानिंग काउंसलर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर द्वारा परिवार नियोजन के उपाय के बारे में जानकारियां प्रदान की गई।

You cannot copy content of this page