Spread the love

हल्द्वानी, 14 अक्टूबर 2024: अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष श्रीमान यशपाल आर्य जी ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में नवीन तकनीकों और पद्धतियों से अवगत कराना और उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंच कर समाज में शिक्षा को मजबूत करना है।श्रीमान यशपाल आर्य जी ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने और अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के उद्देश्यों को समर्थन देने के लिए उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्रीमान यशपाल आर्य जी,विशिष्ट अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश जी,प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग उत्तराखण्ड श्रीमान इन्दर पाल आर्य जी,राज्य दर्जा मंत्री श्रीमान दिनेश आर्य जी आदि जन उपस्थित थे।

You missed

You cannot copy content of this page