Spread the love

गदरपुर ग्राम चकरपुर में शिक्षा विभाग द्वारा सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम आशिमा गोयल,नगर पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार गुंबर,खंड शिक्षा अधिकारी शावेज़ आलम मौजूद रहे । इस मौके पर बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया । इस मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए एसडीएम गदरपुर आशिमा गोयल ने कहा कि गदरपुर के शिक्षा विभाग द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल की ओर प्रेरित करने के लिए सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने बच्चों से अपील की है कि सपने बड़े देखें और उसको पूरा करने के लिए शिक्षा पर ध्यान दें ।नगर पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार गुंबर ने कहा कि गदरपुर में शिक्षा विभाग बेहतर तरीके से काम कर रहा है और हर तरह की सुविधा बच्चों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही है और बच्चों ने भी आज अनेक तरह के कार्यक्रम किए हैं और नशे के खिलाफ अभियान के तहत भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
खंड शिक्षाधिकारी सावेज आलम ने कहा कि बच्चों के इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का हौसला बढ़ाते हैं और अनेक तरह के योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है बच्चों को स्कूल की ओर प्रेरित करने का कार्य इस तरह के कार्यक्रम करते हैं । इस दौरान अतिथियों के अलावा शिक्षक गण,अभिभावक गण एवं बच्चे मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page