
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और हरिद्वार लोकसभा की प्रभारी श्रीमती मीना शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे पर ऋषिकेश पहुंचकर पछवादून महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी से मुलाकात की,और वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान को गति दी, इस अवसर पर हरिद्वार प्रभारी श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि पूरे देश में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में उत्तराखंड में भी वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिला कांग्रेस पदाधिकारी घर-घर जाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, श्रीमती शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी लाखों महिलाओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने हस्ताक्षरों के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सहयोगी प्रभारी श्रीमती सुनीता कश्यप ने भी भारतीय जनता पार्टी की निंदा करते हुए कहा है कि वोट चोरी करके उन्होंने सत्ता में पहुंचने का काम किया है, लेकिन जनता अब उनको समझ चुकी है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया । बाद में महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।











