रूद्रपुर। ई-रिक्शा चालकों को पंजीकरण में आ रही गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाने पर देवभूमि ई-रिक्शा डीलर्स एसोसिएशन द्वारा सिटी क्लब में आयोजित एक सम्मान समारोह में महापौर विकास शर्मा का भव्य अभिनंदन किया गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों एवं डीलर्स ने महापौर को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न भेंटकर तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया।

दरअसल, कुछ समय पूर्व परिवहन विभाग द्वारा पूरे कुमाऊं क्षेत्र में ई-रिक्शा के पंजीकरण हेतु 15 वर्षों का एकमुश्त कर जमा करने का नया नियम लागू कर दिया गया था। पहले यह कर वार्षिक रूप से लिया जाता था, लेकिन नये प्रावधान ने आर्थिक रूप से कमज़ोर ई-रिक्शा चालकों पर अचानक भारी बोझ डाल दिया। इस फैसले से चालक समुदाय में नाराजगी और असंतोष फैल गया। परेशान चालकों ने महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की और राहत दिलाने की गुहार लगाई थी।
चालकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संपर्क साधा और उन्हें इस नए नियम के दुष्परिणामों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने महापौर की मांग पर तत्परता दिखाते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके फलस्वरूप संभागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए यह निर्देश दिया कि अब ई-रिक्शा एवं ई-कार्ट के पंजीकरण हेतु केवल एक वर्षीय कर जमा करने की व्यवस्था ही लागू होगी।
इस निर्णय ने न केवल रूद्रपुर बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के हजारों ई-रिक्शा चालकों को राहत की सांस दी है। इसी ऐतिहासिक निर्णय के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में ई-रिक्शा चालकों और एसोसिएशन के सदस्यों ने महापौर का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा गरीब ई-रिक्शा चालकों की आवाज़ सरकार तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। मुख्यमंत्री धामी ने जिस संवेदनशीलता से इस विषय को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई की, उसके लिए हम सब उनके आभारी हैं। आने वाले समय में भी ई-रिक्शा चालकों के हितों की रक्षा के लिए मैं पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा।
महापौर ने चालकों से यातायात नियमों के अनुपालन का आह्वान करते हुए कहा कि यदि सभी अपने दायित्वों का पालन करें तो निश्चित रूप से शहर तेज़ी से प्रगति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने आग्रह किया कि चालकगण सड़क पर ऐसा कोई आचरण न करें जिससे आम जनता को परेशानी हो।
कार्यक्रम में ई-रिक्शा डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, कृपाल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, पदम प्रताप सिंह,सचिव राजन फुटेला, मनोज गंगवार, नवीन वत्स, देव सिंह, दिलशाद अहमद, गुरपाल सिंह, मनीमोहन, अजय शर्मा, संतोष अग्रवाल, रतन दास, श्याम सिंह, सूरज, विजय चौहान, गर्व जैन, जितेन्द्र त्रिपाठी, राहुल, शिशुपाल समेत बड़ी संख्या में सदस्य एवं चालक उपस्थित रहे।








