Spread the love

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार रावण परिवार के 18 विशाल पुतलों का जुलूस निकाला गया, जिसे ढोल-नगाड़ों के बीच बाजार से स्टेडियम तक ले पहंंचाया जा रहा है। जहां ,बॉलीबॉल ग्राउंड में इन पुतलों का दहन किया जाएगा। आपको बता दें कि अल्मोड़ा का दशहरा महोत्सव रावण परिवार के पुतलों के लिए जाना जाता है, जो स्थानीय कलाकारों द्वारा कागज, गत्ता और एल्युमिनियम जैसी पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों से बनाए जाते हैं। रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद सहित रावण परिवार के अन्य राक्षस परिवार के ये पुतले महोत्सव का मुख्य आकर्षण होते हैं।
यहां की परंपरा केवल पुतला निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि भव्य जुलूस और आतिशबाजी के साथ इनका दहन इस महोत्सव को अन्य स्थानों से अलग बनाता है। कुमाऊं और गढ़वाल से बुलाए गए छोलिया नर्तक दल भी अपने पारंपरिक नृत्य से आयोजन को रंगीन बनाते हैं। देश-विदेश से आए पर्यटकों की भारी भीड़ इस सांस्कृतिक धरोहर को देखने के लिए जुटी है।

You cannot copy content of this page