पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज सोमवार को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये साथ ही पौड़ी से नगर पालिका अध्यक्ष की भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत के लिए भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। डॉ.धन सिंह रावत ने सोमवार को सबसे पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में फेंसिंग कार्य एवं सुरक्षात्मक दीवार तथा इंटरलॉक टाईल्स कार्य का शिलान्यास किया उसके बाद पौड़ी में नगर पालिका प्रत्याशी सुषमा रावत के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पर भाजपा जीती है तो पौड़ी क्षेत्र का भी चौमुखी विकास होगा क्योंकि नगर पालिका अध्यक्ष भी भाजपा के रहेंगे,विधायक भाजपा के हैं,उत्तराखंड में सरकार भाजपा की है और केंद्र में भी सरकार भाजपा की है जिससे नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा का होने से विकास कार्य को गति मिल सकेगी कहा कि भाजपा को मिल रहे समर्थन और मतदाताओं के उत्साह से यह साफ है कि यहां हर बूथ पर सुशासन और विकास का कमल खिलने वाला है। इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी,जिला प्रभारी विजय कपरवाण,कार्यकारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम,वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। डॉ.धन सिंह रावत ने उसके बाद ग्राम सभा कोटली,पाबों में पार्क योग प्वाइंट का लोकार्पण किया साथ ही चिपलघाट पाबों में मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र चिपलघाट तक संपर्क मार्ग का लोकार्पण भी किया। डॉ.धन सिंह रावत ने थलीसैंण नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी विनीता नेगी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया इस दौरान वार्ड प्रत्याशियों एवं वार्ड प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी विजय कपरवाण,जिला अध्यक्ष कमल किशोर,चुनाव प्रभारी नरेंद्र भंडारी,वरिष्ठ पदाधिकारी सहित वार्ड स्तरीय पदाधिकारी,कार्यकर्ता गण आदि उपस्थित रहे।