Spread the love


गदरपुर । महाशिवरात्रि पर्व पर मातृशक्ति द्वारा श्री शिव पार्वती विवाह के मंचन कार्यक्रम से पूर्व कलश यात्रा निकालकर जश्न मनाया गया । मातृशक्ति द्वारा वार्ड नंबर 4/7 स्थित श्री पुरातन शिव मंदिर से ढोल नगाड़ों एवं नृत्य के बीच वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर शुभकामनाएं देते हुए श्री शिव बारात में शामिल होने का न्योता दिया । मंदिर पहुंचने पर भोले बाबा का जलाभिषेक करने के उपरांत पंडित वी के दूबे द्वारा सर्वत्र सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की गई।इस मौके पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,वेद भगत,नैब सिंह धालीवाल,अनिल गुंबर,राजेंद्र बेहड़,रविंद्र चावला,अनिल जैन, प्रवीण भगत के अलावा महिला मंडल की सीमा रानी,सरिता कश्यप,बिंदु शर्मा,विजय अरोड़ा, फूलां रानी अरोड़ा,संज्ञा दुबे,अंजू कुमार,कृष्णा बत्रा,निशा गगनेजा, ज्योति धमीजा,दिशा गगनेजा, कमला रानी,सीमा गगनेजा,पूनम धमीजा,एकता,नमिता,राधा रानी, शम्मी कालड़ा सहित तमाम महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page