दिनेशपुर के अमृत नगर गांव में उसे वक्त हरकम मच गया जब अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे घर व घर में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गयाआपको बताते चलें कि अमृतनगर गांव निवासी करुणा माली और उनकी पत्नी मेहनत मजदूरी का कार्य करती हैं । रोज की तरह वह मजदूरी का काम करने घर से चली गईं थीं वही दोपहर को अज्ञात कारणों से घर मे आग लग गयी ।आसपास के लोगों ने घर से आग की लपटें निकलती देखीं तो हड़कंप मच गया । लेकिन आग ने तब तक विकराल रूप धारण कर लिया था । ग्रामीणों ने पास की नहर से पानी उठाकर आग पर बमुश्किल काबू पाया । लेकिन तब तक घर मे रखी नगदी ,टीवी ,फ्रीज़ ,सोफ़ा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया







