Spread the love


आजकल भारत-पाक के बीच चल रही युद्ध के चलते हर कोई भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने में लगा हुआ है इस कार्य में लोहाघाट क्षेत्र के युवा भी किसी से पीछे नहीं है ।शनिवार को रंग्याली यूथ क्लब लोहाघाट के बैनर तले बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। चंपावत से आई चिकित्सकों की टीम के द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल व डॉक्टर राशी भटनागर के दिशा निर्देश में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में युवाओं से रक्तदान कराया गया ।रक्तदान को लेकर युवाओं में काफी जोश नजर आया ।युवाओं ने कहा रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं रक्तदान से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं ।युवाओं ने कहा आजकल भारत और पाक के बीच युद्ध चल रहा है।युद्ध के हालात में हमारे भारतीय सेना के जवानों को रक्त की कभी भी जरूरत पड़ सकती है। इसी उद्देश्य से आज रंग्याली यूथ क्लब के नेतृत्व में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । वहीं रंग्याली यूथ क्लब के द्वारा क्षेत्र के युवाओं से आगे आकर बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है ।कहा अपने जवानों का हौसला बढ़ाना व सेना की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। हम सभी युवा भारतीय सेना के साथ हैं। वही सभी लोगों के द्वारा युवाओं के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। मालूम हो पूर्व में भी रंगयाली यूथ क्लब के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जा चुका है।

You cannot copy content of this page