Spread the love

किच्छा विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। विधायक तिलक राज बेहड के निरंतर प्रयासों से राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में दो प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु कुल ₹1 करोड़ 54 लाख की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है।विधायक तिलक राज बेहड ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत ग्राम तुर्कागौरी की विभिन्न आंतरिक मोटर सड़कों का सी०सी० इंटर लाकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य को सड़क की कुल लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है तथा इस लागत ₹78.81 लाख की स्वीकृति तथा ग्राम मलसी में मंदिर से मंगल दल तक लगभग 700 मीटर लंबी सड़क के निर्माण सीमेंट कंक्रीट ब्लॉक पेवमेंट द्वारा बनाया जाएगा। इस कार्य की कुल लागत ₹75.40 लाख निर्धारित की गई है।इन दोनों सडको की स्वीकृति राज्य योजना के तहत प्राप्त हो गयी है शीघ्र ही इन सडको का निर्माण कराया जायेगा |
विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को गति प्राप्त होगी। किच्छा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूँ। इन सड़कों की स्वीकृति से ग्रामीण जनता को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
विधायक बेहड ने सड़कों की स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।

You cannot copy content of this page