
व्यापार मंडल के अनुरोध पर पुलिस द्वारा बेरी केटिंग लगाकर भारी वाहनों को भेजा जाता है बायपास मार्ग से गंतव्य को
परंतु आज दोपहर तक पुलिस बेरीकेटिंग और पुलिसकर्मी रहे नदारद
गदरपुर । बीच सड़क में बड़े वाहन 16 टायर वाले ट्रक का टायर पंचर होने पर लगभग 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही वहीं दिनेशपुर मोड पर पुलिस द्वारा लगाए जाने वाली बेरीकेटिंग और पुलिसकर्मियों की तैनाती 12 बजे तक नदारद रहने पर भारी वाहनों का भी बे रोकटोक आवागमन मुख्य बाजार में शुरू हो गया जिस पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा नाराजगी जताई गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 8:00 बजे मुख्य बाजार में वाहन संख्या m h 18 b a 0 122 का टायर पंचर हो गया जिस पर ठंडी नदी के पुल के पास वाहनों का भारी जमावड़ा होना शुरू हो गया इधर दन-दनाते हुए ओवरलोड डंपर भी मुख्य बाजार से गुजरते हुए जाम की स्थिति को और बढ़ाने का कार्य करने लगे । वहीं 12:00 बजे तक पुलिस द्वारा दिनेशपुर मोड पर लगाए जाने वाली बेरी केटिंग और पुलिसकर्मियों की तैनाती गायब रही । व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने अपनी टीम के साथ पूर्व में भी भारी वाहनों के नगर क्षेत्र में आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस को निवेदन किया था जिस पर बेरी केटिंग लगाकर भारी वाहनों को बाईपास से भेजे जाने की कवायद शुरू हो गई परंतु आज दोपहर तक पुलिस की बेरी केटिंग न होने पर भारी वाहन मुख्य बाजार के अंदर आने शुरू हो गए जिस पर जगह-जगह पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई इधर डंपर वाहन जोकि मुख्य बाजार में प्रतिबंधित है वह भी ओवरलोड भरे हुए नगर क्षेत्र से गुजरने शुरू हो गये । दीपक बेहड़ ने कहा कि अक्सर दोपहर तक बेरीकेटिंग और पुलिसकर्मी दिनेशपुर मोड पर नदारद रहते हैं वहीं ग्राम झगड़पुरी बाईपास मुख्य मार्ग पर भी यही स्थिति बनी रहती है ।व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ और कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा द्वारा अन्य समाज सेवियों के सहयोग से खराब पड़े ट्रक के दोनों ओर से यातायात सुचारू करवाया । वही डंपर चालकों द्वारा मीडिया कर्मियों द्वारा फोटो खींचे जाने पर देख लेने की बात कही गई । वहीं दोपहर को जाम की स्थिति बनी देखकर एक पुलिसकर्मी थोड़ी देर के लिए यातायात व्यवस्था देखने आया।











                        
              