Spread the love


केलाखेड़ा । पुलिस द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 365 शस्त्र जमा कर 260 ‌ लोगों को शांति भंग के चलते धारा 107/116 के तहत पाबंद किया गया है केलाखेड़ा पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के अंतर्गत 365 असला धारकों के शस्त्र जमा किए गए हैं चुनाव सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना अंतर्गत बेरिया दौलत पुलिस चौकी में 260 लोगों पर धारा 107/116 के तहत चालान की कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 372 में से 365 असला धारकों के शस्त्र जमा किए जा चुके हैं । शेष लोगों को भी अपने शस्त्र अति शीघ्र जमा करने की चेतावनी दी गई है अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page