Spread the love


पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गदरपुर । ग्राम धीमरखेड़ा में चाकू से गोदकर महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।12 घंटे बीतने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया है। जिससे मृतका के परिजनों में असंतोष है।उल्लेखनीय हो कि शनिवार रात मियां बीवी की आपसी नोंक झो
झोंक में पति शादाब ने अपनी पत्नी मुरसलीन पर आक्रामक होकर चाकुओं से वार कर दिये। घायल मुरसलीन को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर ले गये जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलने पर मृतक महिला के मायके वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए और ससुराल पक्ष के खिलाफ हंगामा भी किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया । रविवार की सुबह मृतक महिला के भाई इस्तकार पुत्र निसार हुसैन निवासी ग्राम मीरापुर मीरगंज थाना स्वार ने थाना गदरपुर में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बहन का विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व सादाब पुत्र नवाब हुसैन निवासी धीमर खेड़ा के साथ किया था उसके बाद से ही यह लोग उनकी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे और समय-समय पर पैसे की मांग करते थे तहरीर में बताया कि कई बार पंचायत भी की गई और हमारी बहन अपना घर खराब नहीं होने देना चाहते थे लेकिन उनके बहनोई की प्रताड़ना दिनों दिन बढ़ती गई और हाल यह हुआ कि शनिवार को उनके बहनोई शादाब ने उनकी बहन मुरसलीन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। तहरीर में बताया कि उनकी दूसरी बहन ने उन्हें फोन कर जानकारी दी अब इस्तेकार पुत्र निसार हुसैन ने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।मृतका के भाई ने बताया कि अपनी बहन की हत्या से संबंधित तहरीर थाना गदरपुर लेकर कार्रवाई की मांग की । मृतका की 11 वर्ष की बेटी अनाबिया, बेटा अहद 10 वर्ष एवं शहजान 8 वर्ष राजकीय प्राथमिक विद्यालय धीमरखेड़ा में पढ़ते हैं शादाब वेल्डिंग का कार्य करता है तथा नशे में अपनी सारी पूंजी और कमाई खर्च कर देता है जिससे परिवार में आए दिन तकरार होती रहती थी। जिसका खामियाजा मुरसलीन को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा।

You cannot copy content of this page