Spread the love

लालकुआं।
क्षेत्र में लगातार वाहन स्वामियों द्वारा चालकों के उत्पीड़न और शोषण की शिकायतें सामने आ रही हैं। चालकों का कहना है कि उनसे मनमाने तरीके से लंबे घंटे काम करवाया जाता है, उचित वेतन नहीं दिया जाता और कई बार बिना कारण वाहन से निकाल दिया जाता है। इसके अलावा दुर्घटनाओं और बीमा संबंधी मामलों में भी वाहन मालिक जिम्मेदारी से बचते हैं, जिससे चालकों और उनके परिवारों को आर्थिक व मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इन गंभीर समस्याओं के समाधान हेतु वाहन चालक कल्याण समिति का गठन किया जा रहा है। समिति की पहली बैठक 13 सितंबर (शनिवार) को शाम 4 बजे, इमलीघाट मैदान, लालकुआं में आयोजित की जाएगी। इसमें सभी चालकों को आमंत्रित किया गया है ताकि एकजुट होकर अपनी समस्याओं को मजबूती से उठाया जा सके।

समिति के संयोजक हुकम सिंह कोरंगा और परवीन सिंह ने बताया कि यह संगठन चालकों के अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक भूमिका निभाएगा।

इसी क्रम में आज उत्तराखंड वाहन चालक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी से मुलाकात कर उन्हें बतौर संरक्षक समिति से जुड़ने का आमंत्रण दिया। श्री जोशी ने आश्वस्त किया कि वह हर स्तर पर चालकों की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य में श्रमिकों, छात्रों और बेरोजगार युवाओं की आवाज़ को एकजुट किया गया, उसी तरह अब चालकों के हक़ की लड़ाई भी लड़ी जाएगी।

पीयूष जोशी ने सभी चालकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 13 सितंबर को इमलीघाट मैदान पहुंचे और इस ऐतिहासिक बैठक को सफल बनाएं।

You cannot copy content of this page