Spread the love

गदरपुर । प्राथमिक विद्यालय मोतियापुर आबाद नगर एवं आंगनबाड़ी केंद्र आबाद नगर में धूम्रपान निषेध दिवस के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के प्रभारी डॉ विकास सचान द्वारा बताया गया कि हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day) मनाया जाता है. इस साल ये दिन आज यानी 13 मार्च को मनाया जा रहा है. नो स्‍मोकिंग डे पर लोगों को धूम्रपान से होने वाले तमाम नुकसानों को लेकर जागरुक करने और उन्‍हें स्‍मोकिंग छोड़ने के लिए प्रेरित करने का दिन है। हर साल इस दिन की एक थीम भी निर्धारित की जाती है।साल 2024 में धूम्रपान निषेध दिवस की थीम है बच्चों को तंबाकू प्रोडक्ट्स से बचाना है। डॉ विकास सचान द्वारा बताया गया की स्‍मोकिंग आजकल एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है।स्‍मोकिंग से सिर्फ धूम्रपान करने वालों को ही नुकसान नहीं पहुंचता है, बल्कि स्‍मोकिंग के दौरान आसपास रहने वालों के लिए भी उतनी ही हानिकारक है जिसको पैसिव स्मोकिंग कहा जाता है जो कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गो को अत्यधिक प्रभावित करता है श्री के एन जोशी फार्मासिस्ट द्वारा बच्चों को धूम्रपान को प्रोत्साहित न करने हेतु शपथ दिलाई गई एवं बच्चों से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों में अपने माता-पिता एवं बुजुर्गों को इससे होने वाली बीमारियों के बारे में एवं समाज में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद फुरकान,सहायक अध्यापक गुरनाम सिंह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती देवकी देवी,स्टाफ नर्स सोनिया वैद्य एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page