Spread the love

गदरपुर । नई दिल्ली स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में
शिक्षापीठ संकाय की अधिष्ठाता प्रो० रचना वर्मा मोहन,प्रो० मीनाक्षी मिश्रा,डॉ०अजय कुमार, डॉ०कैलाश चंद मीणा,डॉ०प्रेम सिंह सिकरवार एवं विभाग के अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में डॉ०संदीप कुमार पांडेय द्वारा संपादित पुस्तक “भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति संधान” का विमोचन किया गया। डॉ०पांडेय ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा अद्वितीय ज्ञान और प्रज्ञा का प्रतीक है जिसमें ज्ञान व विज्ञान, लौकिक व पारलौकिक,कर्म व धर्म,भोग व त्याग का अद्भुत समन्वय है। प्रस्तुत पुस्तक के माध्यम से उपरोक्त बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है। इस दौरान प्रो०रचना वर्मा मोहन ने बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी को भारतीय ज्ञान परंपरा से आध्यात्मिक व बौद्धिक मूल्यों को सीखने की जरूरत है। निश्चित रूप से यह पुस्तक शोधार्थियों के साथ-साथ सामान्य जनमानस के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। बता दें इसके पूर्व भी डॉ०पांडेय की कई पुस्तकें व शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।डॉ०पांडेय एस.आई.आई.कॉलेज रोशनपुर में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।

You missed

You cannot copy content of this page