Spread the love

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने सोमवार को एनआईसी कक्ष में नमामि गंगे समिति की बैठक ली। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि नदियों के किनारे अवैध अतिक्रमण वाली दुकानों को तत्काल हटाया जाय और दोषियों पर चालानी कार्रवाई की जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम श्रीनगर व नगर पालिका पौड़ी को निर्देशित किया कि वे ठोस अपशिष्ट निस्तारण के लिये ठोस कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही उन्होंने नगर पालिका पौड़ी के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि शहर में सीवर लाइन बनाने की कार्ययोजना तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां पुराने समय से कूड़ा जमा था और अब हटा दिया गया है,उन स्थलों पर सौंदर्यीकरण करते हुए पार्क आदि विकसित किये जाएं। उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों को ऐसे स्थलों की पहले और वर्तमान स्थिति की फोटोग्राफ उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही जिलाधिकारी ने गंगा यूनिट हरिद्वार को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित आंकड़ों को गंगा तरंग पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने तथा निकायों को निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (सीएनडी वेस्ट) के लिये शीघ्र भूमि चयन करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने खुले में सीएनडी वेस्ट डालने वालों पर भी चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।‌जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त कोटद्वार को एसटीपी प्लांट के भूमि विवाद का शीघ्र समाधान करने तथा नगर पालिका दुगड्डा व नगर पंचायत स्वर्गाश्रम और सतपुली को ठोस अपशिष्ट हेतु भूमि चयन कर डीपीआर बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्रों पर भी सख्ती बरतते हुए उद्योग महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि सिडकुल क्षेत्र का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी इकाई नदियों में अवैध रूप से अपशिष्ट न डाले। साथ ही दोषियों पर चालानी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। खनन गतिविधियों को लेकर भी जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में जहां कहीं भी अवैध खनन या अवैध खनिज भंडारण हो रहा हो,वहां दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध,अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल,संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक राम चंद्र शेट,उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा,अधीक्षण अभियंता प्रवीण सैनी,मुख्य कृषि अधिकारी विवेक कुमार यादव,जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी,जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी,कार्य अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत,पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page