Spread the love

गदरपुर । 20 खेमपुर जिला पंचायत सदस्य के रूप में भारी मतों से जीत कर आई भाजपा समर्थित सिल्की खेड़ा ने कहा कि जनता के वोट की कीमत को विकास कार्यों के रूप में चुकाया जाएगा । उनका कहना था कि क्षेत्र की जनता ने उन पर जो प्यार, भरोसा व आशीर्वाद दिया है,उस पर वह खरा उतरेंगे उनका कहना था कि उनके द्वारा जो भी वायदे किए गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा मेरी जीत जनता की ही जीत है उन्हें क्षेत्र में सभी वर्गों का सहयोग मिला है जिससे वह भारी मतों से विजयी हुई हैं। सिल्की खेड़ा के पति चंदर खेड़ा ने कहा कि उनकी जीत के लिए क्षेत्र की जनता का भारी सहयोग एवं आशीर्वाद रहा जिसके लिए वह जनता का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य के लिए उनके द्वारा वायदे किए गए हैं, उसे धरातल पर लाकर पूरा किया जाएगा।उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने भरोसा कर उन्हें भाजपा की टिकट दी वहीं वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष टीकम खेड़ा ने कहा कि सिल्की खेड़ा की जीत के लिए सभी क्षेत्रवासियों का भारी सहयोग रहा, राजनीति में कदम के दौरान सिल्की खेड़ा पहले ग्राम प्रधान रह चुकी हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों के लिए जनहित के कार्य किए हैं जो भी वादे उनके द्वारा किए गए हैं उन्हें पूर्ण रूप से पूरा करवाया जाएगा वहीं उन्हें क्षेत्र वासियों से भारी संख्या शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है।

You cannot copy content of this page