Spread the love


गदरपुर । जिला अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया के नगर आगमन पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण का निवेदन किया । इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया उन्होंने गूलरभोज पर वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थिति को देखते हुए गूलरभोज रोड की पुलिया के नवनिर्माण, आईटीआई गदरपुर एवं पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति हेतु नवीन भवन निर्माण,नगर पालिका गदरपुर की पार्किंग एवं वेंडिंग जोन ,अतिथि गृह के निर्माण के अलावा आवास विकास में छतिग्रस्त हो चुकी पानी की टंकी के ध्वस्तीकरण किए जाने के कार्य का निरीक्षण किया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी गदरपुर आशिमा गोयल,तहसीलदार लीना चंद्रा,पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ,सुभाष गुंबर,राजेश गुंबर मिन्नी, परमजीत सिंह ,अश्विनी कुमार,मनीष फुटेला ,सचिन बत्रा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page