सितारगंज
निरीक्षण के दौरान उन्होने आरओ, एआरओ से नामांकन व्यवस्थाओं व प्रक्रियाओं की जानकारी लेते हुए नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा नामांकन स्थल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें ताकि सभी प्रत्याशी आसानी व सुगमता से अपना नामांकन कर सकें व निर्वाचन में प्रतिभाग कर सके। उन्होंने नामांकन में सावधानी बरतने व प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज, शपथ पत्र आदि संलग्न है कि भी भलीभाती जांच कर लें।यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होने कहा आरओ, एआरओ निर्भीक होकर पारदर्शिता से नामांकन कार्य सुनिश्चित करें ,यदि किसी प्रकार की परेशानी, समस्या आती है तो तुरन्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को अवगत करायें, समस्या का तुरन्त समाधान किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान की अपील की।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुवाटा ,आरओ विकास खण्ड सितारगंज संजय कुमार छिमवाल व एआरओ मौजूद थे।








