Spread the love

रुद्रपुर, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत रुद्रपुर स्थित परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर परीक्षा की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया तथा परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने हेतु केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपस्थित अधिकारियों एवं स्टाफ से परीक्षा की प्रक्रिया, निगरानी प्रणाली, सीसीटीवी व्यवस्था, आवागमन सुविधा एवं सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।इस दौरान तहसीलदार दिनेश कुटौला भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page