
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में छतरीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रुमों में रखी इवीएम मशीनों की स्थिति का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रुमों में रखी इवीएम मशीनों का जायजा लेते हुए संतुष्टि व्यक्त की। यह निरीक्षण निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया गया,जिसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई। निरीक्षण के पश्चात राजनीतिक दलों की उपस्थिति में डबल लॉक कक्षों को पुनः सिल किया गया। निरीक्षण के दौरान इवीएम नोडल अधिकारी रीना नेगी,सहायक निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह,तहसीलदार दीवान सिंह राणा,आम आदमी पार्टी से त्रिलोक सिंह रावत व ठाकुर सिंह नेगी उपस्थित थे।










                        
              