रुद्रपुर, 04 जुलाई 2025- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिशा-निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा द्वारा दिव्यांग (PwDs) मतदाताओं की भागीदारी, सुविधा, सुरक्षा एवं सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य सेDistrict Monitoring Committee on Accessible Election ( DMCAE) की बैठक हुई। समिति विशेष रूप से निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने और उनके लिए समावेशी एवं सुलभ मतदान केंद्र सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने समिति के सभी सदस्यों से विधानसभा वार दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, उनके डेटा का संकलन, सुविधायुक्त मतदान केंद्रों की व्यवस्था, परिवहन की सुविधा, और जन-जागरूकता के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदान केंद्रो पर सुलभ सुविधा सुनिश्चित कि जाये साथ ही जिन दिव्यांग व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनका पहचान के आधार पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुगम मतदान हेतु उचित वातावरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। श्री मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि “कोई मतदाता छूटे नहीं”, विशेषकर दिव्यांगजनों को सुलभ, सुरक्षित एवं सम्मानजनक मतदान अनुभव प्रदान किया जा सके।
सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,329 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें नेत्रहीन, मूक-बधिर, चलन-अक्षम एवं अन्य प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित मतदाता सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 13,66,574 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 7,08,411 महिलाएं, 6,58,125 पुरुष तथा 38 तृतीय लिंग मतदाता सम्मिलित हैं।बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, सहायक नगर आयुक्त रानदीप, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 विनोद संवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकरी व्योमा जैन, एसएमओ डॉ. एम0के0 जयसवाल, आदि उपस्थित थे।






