Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी गढ़वाल चडीगांव में आज जिला स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता संपन्न हुई,इस प्रतियोगिता में 15 ब्लॉकों से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,इस प्रतियोगिता में जो छात्र प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करेगा छात्र राज्य स्तर पर प्रतिभा करेगा,जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एकलव्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय मांगल्या गांव यमकेश्वर,द्वितीय स्थान अर्णव राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बैजरों बीरोंखाल और तृतीय स्थान प्रियांशी रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खदरासी-नैनीडांडा ने प्राप्त किया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में सर्वप्रथम कार्यक्रम समन्वयक डॉ.एम.पी.उनियाल ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी और फिर प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से अवगत कराया,उन्होंने ने कहा कि इस प्रतियोगिता की तीन राउंड है पहले राउंड अबेकस के साथ,दूसरा राउंड बिना अबेकस के साथ और चौथा राउंड विजुअल राउंड हुआ,जो 150 अंकों का होगा। समापन अवसर पर सफलतापूर्वक स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने स्मृति चिन्ह,स्कूल बैग और नोटबुक,पेन,पेंसिल देकर सम्मानित किया साथ ही उनके मार्ग दर्शक शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है राज्य स्तर पर भी स्थान प्राप्त करें ऐसी उनसे अपेक्षा है और उनको शुभकामनाएं दी,सभी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए,क्योंकि वे सभी छात्र-छात्राएं ब्लॉक स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हैं,सभी मार्गदर्शन शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह इस प्रकार से बच्चों को अबेकस के लिए तैयार कर रहे हैं वह सब बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ.शिव शंकर डिमरी,डॉ.धनेन्द्र लिंगवाल और विनय किमोठी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में रश्मि गौड,सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली,सुमन लता ध्यानी,सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मांगलिया गांव यमकेश्वर,राजेश जोशी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बैजरों,बीरोंखाल,जगदंबा प्रसाद नौटियाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चिफलघाट,पाबों ने निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ने 150 में से 150 अंक प्राप्त किये,कार्यक्रम का संचालन विनय किमोठी ने किया।

You cannot copy content of this page