लोहाघाट( चंपावत) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते द्वारा बुधवार को न्यायिक बंदी गृह लोहाघाट का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समीर कुमार चौधरी ने बताया कि सचिव द्वारा बंदियों से उनके खान-पान, निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाने व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई तथा बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बंदी गृह में दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा गया व सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में स्थापित लीगल एंड क्लिनिक का निरीक्षण कर रजिस्टरों का अवलोकन किया गया एवं क्लीनिक में नियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी को निर्देशित किया गया कि वह लीगल एंड क्लीनिक में उपयोग में आने वाले रजिस्टरों का रख रखाव उचित रूप में करे इसके अलावा लोहाघाट थाने के अधिकारियों से नए भारतीय कानूनो के संबंध में वार्ता की गई। साथ ही माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा प्रदत्त सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। इस दौरान न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट की कर्मचारी, पीएलबी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।







