Spread the love

गदरपुर/जसपुर विकास खंड जसपुर में संचालित ७ दिवसीय विशेष शिविरों का राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने निरीक्षण कर,दिन रात के शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों का जायजा लिया।वी एस वी कन्या महाविद्यालय जसपुर,आर एल एस एम डिग्री कॉलेज जसपुर और राम लाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर के एन एस एस के विशेष शिविरों में पहुंच कर जिला समन्वयक धर्मेंद्र बसेड़ा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते कहा कि इस तरह के शिविरों में प्रतिभाग कर युवा समाज के साथ साथ अपना चारित्रिक विकास कर पाते हैं। स्वयं सेवक शिविर में सीखी हुई बातों को समाज के उत्थान में लगाएं। एन एस एस से प्राप्त प्रमाण पत्रों से स्वयं सेवक अपना कैरियर बना सकते हैं।इस अवसर पर जिला समन्वयक द्वारा स्वयं सेवकों को शिविर में दिया जा रहा भोजन और आवास की व्यवस्था की जांच भी की।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा,गीता जोशी,डॉ भुवनेश,विनय चौहान सहित स्वयं सेवक मौजूद थे।

You cannot copy content of this page