Spread the love


गदरपुर । बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकृतियों द्वारा वार्ड नंबर 2 के केंद्र दो पर पोषण माह मनाया गया जो की 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा । कार्यक्रम में नगर पालिका क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की प्रधानाचार्य दीपा फौगाट और अध्यापिकाओं के अलावा शिक्षिका आशा रानी ,किरण बजाज एवं नरेंद्र नेगी ने भी निरीक्षण किया । उपस्थित सुपरवाइजर राजकुमारी द्वारा सभी कार्यकृतियों को विटामिन डी और आयरन कैल्शियम के प्राकृतिक स्रोतों के बारे में जानकारियां दी, साथ ही उनके द्वारा पोषण माह की विस्तृत जानकारी देकर सभी कार्यकृतियों को आयोजित किए जाने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया । इस मौके पर गीता पपोला, आनंदी देवी,षष्टी देवी, सुनीता ध्यानी ,गीता सक्सेना, विमला तिवारी ,ललिता जमनाल, रेखा, संगीता, सावित्री, पार्वती, सरोज अरोड़ा ,सुमन, रेनू ,मुक्ता, भारती, प्रेमलता ,लक्ष्मी, बलविंदर ,रमा,सुमन मदान, मोनिका ,लता ,सुनीता कोचर आदि मौजूद रहीं ।

You missed

You cannot copy content of this page