जसपुर- टोल प्लाजा के इंचार्ज पंकज दुबे ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत हल्दुआ शाहू के ग्रामीणों से हुए विवाद का समझौता आज ग्राम के सभ्रांत व्यक्तियों के मध्ययस्ता से हो गया है । ग्रामीणों ने बताया कि पंकज दुबे ने ग्रामीणों के साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार नही किया है । बताया गया कुछ असामाजिक तत्वों ने अपने निजी स्वार्थ के कारण आरोप लगाए हैं।







