Spread the love

गदरपुर ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक वरिष्ठ किसान आत्मजीत सिंह की अध्यक्षता में नवीन अनाज मंडी कार्यालय में संपन्न हुई। भारतीय किसान यूनियन
(टिकैत)के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उन्हें पूरा किए जाने की मांग की गई ,उन्होंने बताया, फरवरी मार्च में लगने वाले धान की फसल के बारे में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा स्थिति स्पष्ट किए जाने, विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिलों में जमानत राशि के नाम पर जो धनराशि ली जा रही है उसको रोके जाने, विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर का विरोध किए जाने ,आवारा पशुओं द्वारा आए दिन रोड एक्सीडेंट से मौत हो रही है किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है सरकार द्वारा शीघ्र से शीघ्र इस समस्या का समाधान किए जाने, बाजपुर में 20 ग्राम सभाओं की लगभग 5820 एकड़ भूमि की समस्या का शीघ्र सरकार द्वारा निस्तारण किए जाने ,खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जो किसानों की मांगों को लेकर जो आमरण अनशन कर रहे हैं सरकार द्वारा किसानों की मांगों का अति शीघ्र निस्तारण किए जाने, वर्ग चार वर्ग पांच वर्ग एक ख पर काबिज किसानों को भूमि का अधिकार दिए जाने के प्रस्ताव पास किए गए । इस मौके पर वीरेंद्र सिंह,अशोक सेठी,गुरचरण सिंह, हरभजन सिंह,करनैल सिंह,
देशराज,मोहम्मद उस्मान, मुख्तयार सिंह, प्रीत सिंह, आत्मजीत सिंह आदि किसान मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page