
गदरपुर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों जिंदगियों को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चारों ओर पानी ही पानी है और लोग जीवन की सबसे कठिन परीक्षा से गुजर रहे हैं। ऐसे में जब हर कोई बेसहारा महसूस कर रहा था,गदरपुर के विभिन्न संगठनों द्वारा सहायता के लिए नगद धनराशि ,गेहूं तथा खाद आदि एकत्र करने की अपील की गई है । कंबोज धर्मशाला में आयोजित बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी,रेड रोज कान्वेंट स्कूल के डायरैक्टर नैब सिंह धालीवाल, बाबा भूम्मन सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष टेकचंद कंबोज, किसान नेता अमन सिंह बठला, सुरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह,मंगत कंबोज और निशान सिंह ने संयुक्त रूप से कहा,जब दिल में सेवा का जज़्बा हो,तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। आपका एक कदम, किसी के लिए नई ज़िंदगी दे सकता है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से सहायता के लिए आगे आने का आहवान किया । उनका कहना था,आप भी इस पुण्य कार्य का हिस्सा बन सकते हैं। इन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आप निम्नलिखित चीजें दान कर सकते हैं गेहूँ,खाद ,बीज एवं नगद धन राशि,ताकि कोई भूखा न सोए। गर्म कंबल,मवेशियों का चारा भी भेजा जा सकता है ।
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है!
आइए, सब मिलकर इंसानियत की एक मजबूत दीवार बनाएं। आपकी छोटी सी मदद भी किसी की ज़िंदगी में रोशनी भर सकती है। अपने हाथों को सेवा के लिए आगे बढ़ाएं और मानवता की इस मिसाल को और भी मजबूत करें। आपका योगदान सिर्फ़ एक दान नहीं,बल्कि इंसानियत का एक प्रमाण होगा। यदि आप दूर से सहयोग करना चाहते हैं, डेरा बाबा भूमणशाह मर्दान माजरा और सिख परिवार क्लब का बारकोड सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है ।










