Spread the love

किच्छा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मेरे अनुरोध पर किच्छा के इंदिरा गांधी खेल मैदान में की गई पांच घोषणाओं में से बंडीया भट्टा नमक फैक्ट्री पर आपदाग्रस्त पुल का नवनिर्माण की घोषणा पर प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान करने पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करता हूं तथा बताना चाहता हूं कि 13 अक्टूबर 2024 को मेरे द्वारा किच्छा में आयोजित मुख्यमंत्री जी के नागरिक अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने बंडीया भट्टा में नमक फैक्ट्री पर निकट नदी पर ध्वस्त पुल के नवनिर्माण सहित अटरिया रोड का 8.5 किलोमीटर अवशेष भाग का निर्माण तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा, किच्छा के पुराने टैक्सी स्टैंड पर विभाजन विभीषिका के सेनानियों की स्मृति में कीर्ति स्तंभ तथा दरउ के डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क एवं तालाब के सौंदरीकरण की घोषणा की थी।
6 अक्टूबर 2025 को बडीया नमक फैक्ट्री के पुल का नवनिर्माण की स्वीकृति पर प्रथम चरण जिसमें आगणन बनाने हेतु 8.5 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गई अब इस हेतु टेंडर निकलेगा तथा पुल निर्माण जो 60 मीटर स्पान का है उसे दोनों तरफ से एप्रोच रोड से जोड़ने में कितनी लागत आएगी इसका आगणन तैयार होकर शासन जाएगा तथा वंचित धनराशि द्वितीय चरण में जारी होगी तथा 2026 के अंत तक इस पुल का निर्माण संभव हो पाएगा।
शुक्ला ने कहा कि अटरिया रोड पर 20 करोड़ की धनराशि लोक निर्माण विभाग द्वारा मांगी गई थी जिसको पुनर्निरीक्षण के लिए भेजा गया है अब संशोधित राशि का आगणन इसी सप्ताह देहरादून जाएगा इसके लिए लोक निर्माण विभाग सचिव पंकज पांडे से मिलकर आदेश जारी कराया है।
शुक्ला ने कहा कि एक माह पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर इन पांचो घोषणाओं पर शीघ्र धनराशि जारी करने का आग्रह किया था जिस पर लोक निर्माण विभाग विभाग के यह दोनों कार्य तथा संस्कृति विभाग द्वारा अंबेडकर पार्क अंबेडकर की प्रतिमा एवं किच्छा में विभाजन विभीषिका कीर्ति स्तंभ लगाने एवं पर्यटन विभाग द्वारा दरउ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क का सौंदरीकरण हेतु आगणन तैयार किया जा रहा है इन सभी पर 2025 के अंत तक धनराशि जारी हो जाएगी तथा 2026 में निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
शुक्ला ने इससे पूर्व कनकपुर इंटर कॉलेज शहीद देव बहादुर थापा के नाम पर करने की अपनी घोषणा को पूरा करने के लिए भी आभार जताया तथा कहा कि किच्छा में मेरे अनुरोध पर पूर्व में की गई घोषणाओं के अनुसार फायर स्टेशन की स्थापना, इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि आवंटन, हाईटेक बस अड्डा एवं किच्छा में कम्युनिटी हॉल, मुंशीफ़ कोर्ट की स्थापना तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय एवं डिवीजन की स्थापना जैसी महत्वपूर्ण घोषणाओं पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया।
शुक्ला ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस शासन में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने 2012 से 17 के दौरान किच्छा में की गई 11 घोषणाओं में से एक पर भी काम नहीं किया था तथा भेदभाव किया गया था परंतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी घोषणाओं पर लगातार स्वीकृति दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page