Spread the love

हमजा बेग की माँ ने रो रो कर हमजा की बरामदगी के लिये लगाई गुहार  देखे वीडियो ———–

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी से 2 जुलाई से लापता हुए किशोर की बरामदगी की मांग को लेकर परिवार वाले पहले पुलिस के अधिकारियों से मिले.. जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज उधम सिंह नगर जिले के कलेक्ट्रेट के गेट पर धरने पर बैठे और बच्चे की बरामदगी की मांग की। वही धरने पर बैठे परिवार वालों का कहना है कि पुलिस इसमें ठीक से काम नहीं कर रही, अगर पुलिस ठीक से काम करती तो 2 जुलाई से अब तक बच्चा हमजा बैग को बरामद कर लिया जाता, परिजनों का आरोप है कि पुलिस के अधिकारियों ने पहले उनको आश्वासन दिया था जल्द ही बच्चे को बरामद किया जाएगा और एसओजी सहित उच्च स्तरीय टीम लगाई जाएगी.. लेकिन अब तक टीम को नहीं लगाया गया जिसके चलते हमजा की कोई जानकारी नहीं मिल पाई.. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा आज एक दिवसीय धरना कर डीएम उदराज सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग भी की।

You cannot copy content of this page