Spread the love


मां पूर्णागिरि धाम से लौट रहे श्रद्धालुओ की इको वैन चकरपुर कुटरी बाईपास पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर गिरी यूको बैंक में कुल नौ यात्री सवार थे हादसे में दादी पोती की मौत हो गई घायलों का नागरिक चिकित्सालय खटीमा में इलाज किया गया गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया कासगंज यूपी से आए आए पूर्णागिरी मां के दर्शन कर लौट रही ईको वैन बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने चक्कर में हाईवे मे गिर गई जिसमें कुल नौ श्रद्धालु सवार थे
जिसमें गुडडो देवी की मृत्यु हो गई और उनकी पोती आसी हायर सेंटर रेफर करते समय रास्ते में ही मृत्यु घोषित कर दी गई
घायलों की सहायता के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मदद की
दर असल चकरपुर कुटरी बाईपास में यात्रियों की सुविधाओं के लिए सिंगनल नही होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं संबंधित प्रशासन को इसमें ध्यान देने की आवश्यकता है

You missed

You cannot copy content of this page