मां पूर्णागिरि धाम से लौट रहे श्रद्धालुओ की इको वैन चकरपुर कुटरी बाईपास पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर गिरी यूको बैंक में कुल नौ यात्री सवार थे हादसे में दादी पोती की मौत हो गई घायलों का नागरिक चिकित्सालय खटीमा में इलाज किया गया गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया कासगंज यूपी से आए आए पूर्णागिरी मां के दर्शन कर लौट रही ईको वैन बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने चक्कर में हाईवे मे गिर गई जिसमें कुल नौ श्रद्धालु सवार थे
जिसमें गुडडो देवी की मृत्यु हो गई और उनकी पोती आसी हायर सेंटर रेफर करते समय रास्ते में ही मृत्यु घोषित कर दी गई
घायलों की सहायता के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मदद की
दर असल चकरपुर कुटरी बाईपास में यात्रियों की सुविधाओं के लिए सिंगनल नही होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं संबंधित प्रशासन को इसमें ध्यान देने की आवश्यकता है

