गदरपुर । श्री कृष्ण और रुकमणी विवाह के महोत्सव का संत त्याग पुरी ने भावपूर्ण वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री कृष्ण जब बारात लेकर रुक्मणी के घर के द्वार पर पहुंचे तो उनकी आरती उतारी गई और रुकमणी/श्री कृष्ण के विवाह प्रसंग का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया । इस अवसर पर अद्वैत स्वरूप अनंत आश्रम में आयोजित समागम में आश्रम कमेटी अध्यक्ष अशोक बजाज,राजेश मिगलानी,
सुरेन्द्र जग्गा,धर्मपाल,अजय कुमार,दर्शन ठकराल,वेद प्रकाश, विशाल बजाज,विजय शर्मा, उदय ग्रोवर,अरुण,माधव,राखी बजाज,सरोज रानी,सीमा ठकराल,सिम्पी,मनी बजाज, वीना मिगलानी,गुड़िया दीदी सहित तमाम भक्तजन उपस्थित थे।







