
गदरपुर । श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार गदरपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में चल रही रासलीला के मंचन कार्यक्रम में श्री कृष्ण जी की अनन्य भक्त मीराबाई का चरित्र चित्रण का दृश्य मुख्य आकर्षण रहा। अंतिम दिवस के मंचन में श्री श्याम जी की सगाई एवं कंस वध का चित्रण के दृश्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने वृंदावन धाम से पहुंचे श्री राधा सर्वेश्वर मंडल द्वारा मंचित की गई रासलीला का आनंद उठाया।















