Spread the love



सिंचाई विभाग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
जनता संवाद के तहत सुनी बेहड़ ने जनसमस्याएं

किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से विधायक तिलक राज बेहड़ के कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख आधारभूत संरचना एवं सिंचाई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक बेहड ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर निगम वार्ड न०-01 जो की किच्छा विधानसभा क्षेत्र में आता है जो पुल को लंबे समय से पानी भरने के कारण नगर निगम द्वारा पानी निकालने के लिए तोडा गया था मेरे प्रयासों द्वारा इस कार्य के लिए 1 करोड़ 74 लाख के एस्टीमेट तैयार करके शासन को भेजा जा चुका है तथा इसी वित्तीय वर्ष इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी | इसके साथ ही नाबार्ड मद द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के विकासखंड रुद्रपुर की राईट पाहा नहर की लाइनिंग की योजना अनुमानित लागत 4 करोड़, देवरिया नहर के आधुनिकिकरण एवं पुनरोद्धार की योजना लागत 4 करोड़ 17 लाख, किच्छा में गोला नदी के बाय पाशर्व पर स्थित धाधा एवं चाचर गांव की गोला नदी की बाढ़ सुरक्षा योजना लागत 4 करोड़ 57 लाख के एस्टीमेट से एस्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित किये जा चुके है,इन कार्यों को कराया जाएगा जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार को SASCI (special assistance to state for capital investment ) योजना के तहत किच्छा के अंतर्गत 280 बिस्तर वाले सैटलाइट सेंटर (हॉस्पिटल) एम्स ऋषिकेश किच्छा परिसर के बाहर वर्षा के पानी की निकासी हेतु नाले निर्माण की योजना लागत 8 करोड़ 90 लाख की लागत से आंगणन स्वीकृत हेतु भेजा जा चुका है | विधायक तिलक राज बेहड़ ने बैठक के दौरान किच्छा विधानसभा क्षेत्र की समस्त नहरों की नियमित सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए इसके साथ ही विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में खेतों की सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और फसलों को समय पर पानी मिल सके। विधायक बेहड़ ने बताया कि इसके अतिरिक्त किच्छा विधानसभा क्षेत्र की अन्य सड़कों पर भी निर्माण एवं विकास कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। अंत में विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की समीक्षा बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि विकास कार्यों की सतत निगरानी हो सके और क्षेत्र की जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गजेन्द्र सिंह,अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग भरत सिंह डांगी,सहायक अभियंता सिचाई विभाग विजय पाल, अपर सहायक अभियंता सिचाई विभाग आबिद,कनिष्ठ अभियंता सिचाई विभाग रहीस अहमद, आदि अधिकारी उपस्थित रहे |इससे पूर्व विधायक तिलक राज बेहड ने जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन की समस्याएं सुनीं। यह कार्यक्रम विधायक के किच्छा कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं सीधे विधायक के समक्ष रखते हैं।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या 18 से सलीम अहमद, मोहम्मद नासिर, आजाद हुसैन, सितारा, सोनम, नदीम, मोहम्मद अखलाक, शमसुल हसन, रिजवान, लियाकत एवं सफीक अहमद ने दिल्ली टेंट हाउस से चार बीघा रोड सद्दाम गोटिया तक स्थित सरकारी गूल एवं नालियों की साफ-सफाई कराए जाने तथा क्षेत्र में लगे लगभग 20 विद्युत पोलों की स्ट्रीट लाइटें ठीक कराए जाने सेंट मेरी स्कूल छिनकी के प्रबंधको द्वारा विद्यालय में बच्चो की शिक्षा ग्रहण करने हेतु एक कमरे का निर्माण कराये जाने का निवेदन किया।
विधायक तिलक राज बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You cannot copy content of this page