Spread the love

देवभूमि व्यापार मंडल के द्वारा आज जनरल स्टोर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र फुटेला और संदीप मलिक कार्यकारी महामंत्री नियुक्त किया गया।
जनरल स्टोर की यूनियन के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र फुटेला ने देवभूमि व्यापार मंडल पदाधिकारी का आभार जताया और आश्वासन दिया कि जल्द ही जनरल स्टोर के दुकानदारों की मीटिंग बुलाकर कार्यकारणी का गठन करेंगे और उन्होंने कहा जो व्यापारियों के द्वारा मंगल बाजार हटाने की मोहिम चलाई गई है हम उनके साथ है।
देवभूमि व्यापार मंडल कार्यकारी अध्यक्ष जगरूप सिंह (गोल्डी) और देवभूमि व्यापार मंडल महामंत्री नितिन फुटेला और दर्जनों व्यापारियों ने उन्हें माला पहनकर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया एवं बधाई दी।
देवभूमि व्यापार मंडल कार्यकारी अध्यक्ष जगरूप सिंह (गोल्डी) ने कहा की मंगल बाजार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हमारे साथ पूरा व्यापारी खड़ा है हम इस बाजार को बंद कर कर ही मानेंगे।
रेडीमेड यूनियन के अध्यक्ष केशव लोहिया ने कहा मंगल बाजार किसी की नहीं लगने दिया जाएगा किच्छा में पहले भी दो बाजार लगते हो आ रहे हैं तीसरा बाजार किसी कीमत पर नहीं लगने देंगे किच्छा का व्यापारी है हमारे साथ खड़ा है हम इस लड़ाई को जीत कर ही रहेंगे ।इस कार्यक्रम में उपस्थित रेडीमेड यूनियन के अध्यक्ष केशव लोहिया, चंदन गुप्ता, सत्येंद्र मौर्य ,हरपाल राठौर ,राधेश्याम अरोड़ा गोविंद अरोड़ा नितिन अरोरा सनी पांडे गुलशन चावला और अन्य व्यापारी थे

You cannot copy content of this page