Spread the love

रूद्रपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत 20 अगस्त से निर्वाचक नामावली का घर-घर सत्यापन, मतदेय स्थलों, अनुभागों (ग्राम, गली-मुहल्लों, वार्ड आदि) का पुनर्निर्धारण/पुनर्सीमांकन/ पुनर्व्यवस्थापन तथा वर्तमान निर्वाचक नामावली में विभिन्न प्रकार की लॉजिकल त्रुटियों को ठीक करना आदि कार्य किया जा रहा है, ताकि आलेख्य निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित तैयार किया जा सके।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से घर-घर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची/ईपीआईसी में विसंगतियों को दूर करना, मतदेय स्थलों, अनुभागों का पुनर्निधारण का कार्य एवं कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन का कार्य 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक, एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024, दावे/आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर, विशेष अभियान की तिथियां 09-10 नवंबर व 23-24 नवंबर, दावे निस्तारण की तिथि 24 दिसंबर तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में टोल फ्री नं. 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page