
मीरी पीरी खालसा अकैडमी परिसर में सजाए गए पंडाल में पंजाब से आए भाई रणजीत सिंह ने संगत को करवाया सिख आदर्शों पर चलने का संकल्प निहाल
बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से गूंजा पंडाल


गदरपुर । मीरी पीरी खालसा अकैडमी रतनपुरा तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित किये गए तीन दिवसीय महान गुरमत समागम का समापन सर्वत्र सुख शांति की अरदास के साथ किया गया । मौसम की खराबी बरसात एवं ठंड के बावजूद भारी संख्या में संगत द्वारा प्रतिभाग किया गया । खुले पंडाल में सजाए गए दीवान में गुरु ग्रंथ साहिब जी की मौजूदगी में पंजाब से आए भाई रणजीत सिंह ढढरियां वालों ने गुरबाणी एवं गुरु इतिहास पर आधारित प्रवचन देने के साथ संगत को गुरु वाले बनने का संकल्प करवाया । उन्होंने नौजवान पीढ़ी को भी शिक्षित होकर बड़े-बड़े पदों पर सुशोभित होकर देश सेवा करने का भी आह्वान किया । इस दौरान श्री गुरु हरगोबिंद साहिब गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह ने सभी संगत का धन्यवाद करते हुए अपनी मातृभाषा गुरमुखी ग्रहण करने और अमृत छक कर गुरु वाले बनने के साथ गुरबाणी एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी पर भरोसा रखने की अपील की । इस दौरान भारी संख्या में दूर दराज से आई संगत ने लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया । कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम आयोजकों द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह द्वारा किए गए धार्मिक,कल्याणकारी एवं सामाजिक जागरूकता के कार्यों हेतु सम्मानित किया गया ।
इंसेक्ट
कार्यक्रम आयोजकों द्वारा लगभग 20000 की संख्या में संगत का अनुमान लगाया था जबकि दोगुनी संख्या में संगत ने सहभागिता की कार्यक्रम समापन के उपरांत यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में भी सेवादारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।








