Spread the love

गदरपुर । निकाय चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंद्रा जोशी के पति अनिल सिंह ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए अपने परिवार की जान माल का खतरा बता कर सुरक्षा की मांग की है। पत्रकार वार्ता के दौरान अनिल सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव 23 जनवरी के दिन दोपहर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैलट पेपर लेकर मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मत देने के लिए धमकाया जा रहा था वहीं अधिक संख्या में मुस्लिम मतदाता क्षेत्र में धीमी गति से मतदान की प्रक्रिया चल रही थी जिस पर भी उन्होंने रोष जताया,सूचना पर जब वे मतदान केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचे तो हंगामा करते हुए भाजपा समर्थकों द्वारा उनकी पत्नी चंद्रा जोशी, पुत्री कशिश सिंह और बहन गीता सिंह से अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की गई, और उन्हें जाति सूचक शब्दों के साथ संबोधित करते हुए धमकाया गया ।उन्होंने कहा उनके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है यदि उनके परिवार पर कोई आंच आती है तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे । वहीं उन्होंने वायरल वीडियो पर अभद्र भाषा किए जाने के संबंध में भी माफी मांग ली है उन्होंने कहा अनजाने में उनके द्वारा जो अभद्र भाषा का खत्री समाज के विरुद्ध प्रयोग किया गया उसके लिए वह पुनः क्षमा प्रार्थी हैं । इस मौके पर एडवोकेट प्रशांत सिंह,सत्यम सिंह ,भूप सिंह गौतम आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page