
गदरपुर । श्री सनातन धर्म मन्दिर बुधबाजार गदरपुर में मंदिर के वार्षिक उत्सव एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का कल षष्ठम दिवस का गणेश पूजन, कलश स्थापना,नवग्रह पूजा, ब्यास पूजा आदि के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पंडित शिव प्रसाद अग्निहोत्री जी द्वारा करवाया गया एवं पूजन श्री सनातन धर्म सभा के कार्यालय प्रबंधक श्री विक्की मुरादिया जी ने सपत्नीक करवाया। सहारनपुर से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी द्वारा भागवत की कथा सुनाते हुए गोवर्धन लीला, वरुण के दूतों द्वारा नंद बाबा को वरुण लोक ले जाना एवं भगवान श्री कृष्ण के द्वारा वापस लेकर आना, कंस द्वारा अक्रूर जी का वृंदावन आगमन एवं कृष्ण बलराम जी का मथुरा जाना, भगवान श्री कृष्ण द्वारा धोबी का उद्धार, दर्जी पर कृपा, माली पर कृपा, कुब्जा पर कृपा, धनुष भंग, कंस वध, भगवान कृष्ण बलराम का यज्ञोपवीत गुरुकुल प्रवेश, उद्धव जी की ब्रज यात्रा, गोपी विग्रह एवं भ्रमर गीत, जरासंघ से युद्ध, द्वारकापुरी का निर्माण एवं रुक्मणी के साथ भगवान श्री कृष्ण के प्रथम विवाह की कथा का बड़े ही सुंदर शब्दों में वर्णन किया, इस दौरान भक्त श्रद्धालुओं ने मंत्र मुग्ध होकर कथा श्रवण की, कथा श्रवण हेतु भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
प्रसाद की सेवा श्री सनातन धर्म सभा के सचिव श्री अनिल गाबा जी के परिवार द्वारा दी गई। श्री सनातन धर्म सभा की ओर से मुरादिया एवं गाबा परिवार का आभार एवं बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित की गई।











