Spread the love

Cm के निर्देशों की सरेआम हो रही अवहेलना

जसपुर-विकास खंड क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी नरेश खुराना ने अपने गांव में एक तालाब की साफ सफाई सौंदर्य करण एवं सीसी रोड के संबंध में ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत को एवं खंड विकास कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र दिए किंतु 2 साल के बाद भी इन दोनों समस्याओं के संबंध में कोई भी कार्यवाही ग्राम प्रधान जिला पंचायत एवं खंड विकास कार्यालय के द्वारा नहीं की गई उसके उपरांत नरेश खुराना ने सीएम पोर्टल पर पंचायती राजविभाग को इन दोनों समस्याओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई तो विभाग के द्वारा उनकी शिकायतों पर बिना समस्या का समाधान किये यह अपडेट दी गई कि समस्या का निराकरण कर दिया गया है जबकि जबकि खुराना का कहना है की स्थल पर समस्या जो कि क्यों बनी हुई है किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ है और विभाग के द्वारा गलत एवं झूठी अपडेट दर्ज कर दी गई है नरेश खुराना का कहना है कि यदि एक शिक्षित और जागरुक व्यक्ति की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पोर्टल पर झूठी अपडेट दर्ज की जाएगी तो एक अशिक्षित गरीब और लाचार व्यक्ति की समस्या पर विभाग किस प्रकार से कार्यवाही कर सकेंगे। खुराना का कहना है की माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पोर्टल पर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए कि वह शिकायतकर्ता की शिकायत पर की जाने वाली शिकायतों के संबंध में सत्य स्पष्ट एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें।

You cannot copy content of this page