गदरपुर । किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा श्री सुहावा राम भुड्डी धर्मशाला में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान तिलक राज बेहड़ ने बताया कि किच्छा कोतवाल द्वारा अपनी जन विरोधी कार्यशैली के चलते सत्ता के दबाव में अवैधानिक कार्य किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कोतवाल की कार्यशैली से अवगत कराए जाने के बावजूद ना तो उनका तबादला किया गया ना ही उन पर कोई कार्रवाई की गई । जिस पर गदरपुर में पहुंचकर उन्होंने रणनीति तय करते हुए बताया कि 6 मार्च को प्रातः रुद्रपुर एसएसपी कार्यालय पर हजारों कार्यकर्ता हल्ला बोल धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से 6 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में रुद्रपुर पहुंचने की अपील की है । इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, सुभाष बेहड़,सुमित्तर भुल्लर,विजय भुड्डी,विश्वनाथ,विशु भुसरी,कुमारी सुमन सिंह, ऋषभ कुमार ,सलीम बाबा, शाकिर अली, राकेश चावला, मनमीत पिंटू,भीम ठुकराल, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

