Spread the love


गदरपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी/तहसीलदार के माध्यम से भेजा गया । खेमपुर जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील मुख्यालय पहुंचकर भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि तहसीलान्तर्गत ग्राम पंचायत -रोशनपुर,जिला ऊधमसिंहनगर में स्थापित परम प्रतापी परमार वंशीय राजा श्रृद्धेय जगतदेव जी की प्रतिमा को समाज विरोधी-अपराधी / अराजक तत्वों ने खण्डित कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया था। बुक्सा जनजाति समाज के साथ ही सर्वसमाज के गणमान्य व्यक्तियों और सोसल मीडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 24 घण्टे के अन्दर ही मुकदमा दर्ज करके अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन पुलिस और प्रशासन ने दिया था। किन्तु आज लगभग पाँच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस-प्रशासन घटना का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस-प्रशासन की इस लापरवाही व ढुलमुल-उपेक्षापूर्ण कार्यशैली से बुक्सा जनजाति समाज के आम सदस्यों में गहरा रोष और आक्रोश है।
श्रीमान जी से निवेदन किया गया,क्षेत्र के प्राचीनतम निवासी बुक्सा जनजाति समाज की भावना और श्रृद्धेय राजा जगतदेव जी के स्वाभिमान व प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना व रक्षा करने के लिए प्रतिमा को खण्डित करने वाले समाज विरोधी-अराजक तत्वों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों में भिजवाया जाए,साथ ही शीघ्र ही श्रृद्धेय राजा जगतदेव की एक नवीन प्रतिमा की यथास्थान पुर्नस्थापना करने के साथ ही उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने की कृपा की जाए।

You cannot copy content of this page