
साह बोले एआईबीई परिणाम का इंतजार कर रहे अधिवक्ताओं को भी मिले मतदान का अधिकार।


नैनीताल अधिवक्ता नीरज साह ने उत्तराखंड बार काउंसिल की उच्च स्तरीय सक्षम समिति को बार काउंसिल के सचिव विजय सिंह के माध्यम से भेजे पत्र में आगे होने वाले बार काउंसिल चुनावों तिथि में संशोधन की मांग करने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक स्पष्टियां जारी करने की मांग की है साह ने कहा कि पर्वतीय जिलों में कड़ाके की ठंड मार्ग अवरोध और न्यायालयों में होने वाले अवकाश के कारण बड़ी संख्या में अधिवक्ता अपने कार्यस्थलों तक नहीं पहुँच पाते जिससे मतदान में व्यापक कमी की आशंका है न्यायालय 31 जनवरी के बाद ही पूरी तरह सुचारू कार्य कर सकेंगे वही हाइकोर्ट में भी अवकाश रहेगा ऐसे में 9 फरवरी को मतदान कराना अधिवक्ताओं की सहभागिता और जागरूकता दोनों को प्रभावित करेगा।साह ने कहा कि चुनाव तब हों जब सभी न्यायालय व बार एसोसिएशन पूरी क्षमता से संचालित हों ताकि वास्तविक जन-मत प्रतिबिंबित हो सके उन्होंने मतदाता सूची में भ्रमित करने वाली घोषणाओं को लेकर स्पष्ट सार्वजनिक नोटिस जारी करने तथा एआईबीई परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे पंजीकृत अधिवक्ताओं को मतदान अधिकार देने की भी मांग की नीरज साह ने कहा कि बार काउंसिल पूरे राज्य के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए चुनाव सहभागिता आधारित हों न कि परिस्थितिजन्य उन्होंने निष्पक्ष पारदर्शी और सभी अधिवक्ताओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर समिति से संवेदनशील निर्णय की मांग करी।








